
गौचर, चमोली: चमोली जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में, गौचर पुलिस ने एक ऑल्टो कार से ले जाई जा रही अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चमोली जिला पुलिस द्वारा लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, 8 जुलाई 2025 को कर्णप्रयाग कोतवाली की एक पुलिस टीम ने भट्टनगर जाने वाले मार्ग पर यूके07एटी 8879 नंबर की ऑल्टो कार को रोका।
निरीक्षण के दौरान, टीम ने 05 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की और 01 पेटी बी यंग बियर, कुल 06 पेटी अवैध शराब बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल बिजल्वाण पुत्र मदन लाल बिजल्वाण (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम सुदाड़ा, पोस्ट बहेड़ा, थाना चम्बा, टिहरी गढ़वाल का निवासी है।
पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुसांई, हे0का09 प्रदीप बहुखण्डी, हे0का0 103 अशोक रावत, और का0 260 सन्तोष बिष्ट शामिल रहे।
एसपी चमोली श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों, शराब, नकदी और अन्य गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें, इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान, पेट्रोलिंग और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।
चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि चुनाव शांतिपूर्ण होंगे और अवैधता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।