
चमोली, [Gauchar] – चमोली जिले के दौरे पर आए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने गौचर नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गौचर में सांसद से मुलाकात कर क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं को उनके सामने रखा।
इस मुलाकात के दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद बलूनी को बताया कि रेलवे लाइन से 400 मीटर के दायरे में रहने वाले परिवार अपने घरों या खेतों पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना था कि रेलवे द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद अनिल बलूनी ने कार्यकर्ताओं की बात को ध्यान से सुना और स्पष्ट किया कि “रेलवे लाइन के 400 मीटर के दायरे में प्रभावित परिवार कोई कार्य न करें, ऐसा कोई नियम नहीं है।” उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में ऐसा कोई नियम है भी तो वह रेल विकास निगम से इस बारे में बात करेंगे और जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण कराकर इस दूरी को कम करवाएंगे।
इसके अलावा, कार्यकर्ताओं ने गौचर हवाई पट्टी से बंद हुए रास्तों की समस्या भी सांसद के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि इन रास्तों के बंद होने से किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में और अन्य जरूरी काम करने में काफी दिक्कत हो रही है। कार्यकर्ताओं ने नैनी सैनी हवाई पट्टी की तर्ज पर गौचर हवाई पट्टी पर भी एक अंडरग्राउंड मार्ग बनाने की मांग की, जिससे भविष्य में स्थानीय लोगों और किसानों को आवाजाही में सुविधा हो सके। सांसद बलूनी ने इस मांग पर अपनी सहमति व्यक्त की है।
इस अवसर पर गौचर मंडल अध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र बद्री नेगी, नगरपालिका सभासद चैतन्य बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश शैली, राजेश खत्री, महामंत्री ईश्वर नेगी, रंजन नेगी, और कमलानंद बहुगुणा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।