
नारायणबगड़, चमोली: मंगलवार को नारायणबगड़ विकासखंड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, संचार, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी 74 शिकायतें दर्ज कराईं। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि बाकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। ग्राम पालछूना के राजेंद्र सिंह नेगी ने जल जीवन मिशन और सड़क निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी तरह, ग्राम पंचायत नाखोली के पूर्व प्रधान ने भी सड़क निर्माण में हो रही देरी की शिकायत की, जिस पर एडीएम ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तीन स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। तहसील दिवस में जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, एसडीएम थराली पंकज भट्ट और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सी.एस.ए. गुप्ता सहित कई अन्य जिलास्तरीय और तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।