
गौचर: गौचर नगरपालिका क्षेत्र के शैल बसन्तपुर घली वार्ड के निवासियों ने रेलवे टनल में हो रही अनियमित ब्लास्टिंग से अपने घरों और जमीन को हुए नुकसान का सर्वे कराने की मांग को लेकर रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारियों से मुलाकात की। ग्रामीणों का आरोप है कि टनल निर्माण के दौरान हो रहे विस्फोटों से उनके भवनों में दरारें आ गई हैं, जिससे उनकी जान-माल को खतरा पैदा हो गया है।
गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश नयाल ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रभावित परिवार अपनी समस्याओं को लेकर आरवीएनएल के कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को अपने मकानों और जमीन में आई दरारों से अवगत कराया और तत्काल नुकसान का सर्वे कराने की मांग की।
पूर्व नगरपालिका पार्षद अनिल नेगी ने बताया कि उन्होंने कैंप कार्यालय में मौजूद एरिया मैनेजर उमेश कुमार डांगी के समक्ष ग्रामीणों की समस्याओं को रखा और स्वयं भी प्रोजेक्ट मैनेजर हेमंत कुमार से फोन पर बात की। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि एक बार पहले ही सर्वे किया जा चुका है, लेकिन यदि अभी भी समस्या है तो इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली को एक पत्र भेजा जा सकता है।
इस दौरान वार्ड सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र राणा, पूर्व डीपीसी सदस्य अनिल नेगी, रेलवे संघर्ष समिति के सचिव प्रकाश रौथाण, उपाध्यक्ष हरीश नयाल, सरपंच कुलदीप टम्टा और कई प्रभावित परिवार मौजूद रहे। सभी ने अपनी समस्याओं को लेकर गंभीरता से विचार करने और जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की।