गौचर / चमोली:
उत्तराखंड के चमोली जिले के नगर पालिका क्षेत्र गौचर के बंदरखंड गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर भारी संख्या में मौजूद श्रोताओं ने कथा के कृष्ण जन्मोत्सव और पावन लीलाओं का भरपूर आनंद लिया। कथा वाचक पंडित आचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित के मुखारविंद से कृष्ण जन्म लीला की कथा सुनकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
भंडारी परिवार ने पितरों की शांति के लिए कराया आयोजन
यह श्रीमद् भागवत कथा श्री रमेश भंडारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी द्वारा अपने सास-ससुर और माता-पिता स्वर्गीय श्री केसर सिंह भंडारी और माता दर्शनी देवी की आत्मा की शांति और मोक्ष प्रदान हेतु आयोजित की जा रही है। इस पुनीत कार्य में रमेश भंडारी के भाई महेश भंडारी, दिनेश भंडारी, पूरण सिंह भंडारी सहित समस्त पारिवारिक जनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त है।
🎤 प्रवचन में सत्संग और आदर्शों पर जोर
कथावाचक पंडित आचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित ने इस दौरान भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन किए। उन्होंने भगवान कृष्ण की पावन लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने श्रोताओं से अच्छे कार्य करने, जीवन में सत्संग करने तथा शास्त्रों में बताए आदर्शों का पालन व श्रवण करने का आह्वान किया।
जैसे ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन हुआ, उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। इस शुभ अवसर पर आरती उतारी गई और भागवत भजन से पूरा माहौल भागवतमय एवं भक्तिमय हो गया।
👥 भारी संख्या में मौजूद रहे क्षेत्रवासी श्रद्धालु
इस धार्मिक आयोजन के दौरान पाठार्थी पं. संजय प्रसाद देवली और कमलेश प्रसाद थपलियाल मौजूद रहे। भंडारी परिवार के सदस्यों में स्वर्गीय केसर सिंह भंडारी के पोता विपिन कान्त और पोती नेहा भी उपस्थित रहे।
इनके अलावा, गांव के मदन भंडारी, प्रदीप भंडारी, विरेन्द्र भंडारी, संतोष भंडारी, दलवीर कनवासी, वृजमोहन नेगी, राजे सिंह कनवासी, शोभा कनवासी, नथ्या सिंह कनवासी, नवीन भंडारी और महिलाएं जैसे सरिता देवी, जसदेई देवी, शकुंतला देवी, दीपा देवी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी और श्रद्धालु मौजूद रहे।