
देहरादून: सोशल मीडिया के इस बदलते दौर में, जहां एक ओर लोग अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है, जहां पर एक अज्ञात युवक द्वारा एमबीए की छात्रा के आपत्तिजनक पोस्ट उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए हैं, जिसके चलते छात्रा काफी ज्यादा परेशान है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस प्रशासन के पास की है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून की रहने वाली MBA फाइनल ईयर की छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर किसी अज्ञात युवक द्वारा उसकी अश्लील फोटो अपलोड करने के साथ ही उसे वायरल किया गया है, जिसके चलते छात्रा काफी परेशान है। इतना ही नहीं, बल्कि युवती के अश्लील पोस्ट उसके रिश्तेदारों तक पहुंच गए हैं, जिसमें आरोपी युवक ने अभद्र टिप्पणी भी डाली है।
युवक की इस शर्मनाक करतूत के बाद छात्रा का कॉलेज जाना भी मुश्किल हो गया है, वहीं पीड़िता छात्रा को अब आरोपी युवक की ओर से ब्लैकमेल किए जाने का डर भी सताने लगा है। जिसके तहत पीड़ित छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस प्रशासन में तहरीर देते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपी युवक को पकड़कर हिरासत में लिया जाएगा।