
पोखरी (चमोली): डांडा ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर तुरंत सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत डांडा के निवासियों का कहना है कि 2019 में चार किलोमीटर लंबी तोणजी-डांडा सड़क स्वीकृत हुई थी, लेकिन इस पर आज तक कोई काम नहीं हो पाया है। वर्तमान में डांडा में करीब 40 परिवार निवास करते हैं। सड़क न होने के कारण लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए चार किलोमीटर पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए जीआईसी रडुवा जाना पड़ता है और उन्हें भी इतनी ही दूरी पैदल तय करनी पड़ती है, जिससे उनकी शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीमार व्यक्ति को सड़क तक पहुंचाने के लिए उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंभीर बीमार व्यक्ति को डंडी के सहारे लाना पड़ता है, जो बेहद मुश्किल और पीड़ादायक होता है। ग्रामीणों ने लोनिवि से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिलोक सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, महिला मंगलदल अध्यक्ष कविता देवी, शांति देवी सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
वहीं, इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजकुमार का कहना है कि वन विभाग की स्वीकृति के लिए फाइल तैयार की जा रही है। इस फाइल को केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ को भेजा जाएगा और वहां से यह फाइल शासन को जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की स्वीकृति के बाद ही सड़क पर काम शुरू हो पाएगा।