Highlight

गोपेश्वर विज्ञान महोत्सव में युवा वैज्ञानिकों ने नवाचारों का प्रदर्शन किया

गोपेश्वर विज्ञान महोत्सव में युवा वैज्ञानिकों ने नवाचारों का प्रदर्शन किया

विज्ञान प्रश्नोत्तरी में शुभम बर्त्वाल, अशोक व विजयपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जाह्नवी किमोठी, इशिता रावत, हर्षित देवराड़ी व शुभम भंडारी दूसरे स्थान पर रहे। संजय, आस्था व नवल बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों में वैज्ञानिक व गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 250 युवा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग कर अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन व संरक्षण का एकीकरण’ रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ पंकज उप्रेती ने किया। कविता पाठ प्रतियोगिता (अंग्रेजी) के सीनियर वर्ग में रमशा आफरीन ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय व राहुल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी कविता में पूजा रावत, कामिनी सती व सृजन नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल वर्ग में अपाला विश्नोई, स्तुति रावत और सपना नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Share this content:

Previous post

हल्द्वानी में गौला पुल 20 दिनों में होगा चालू, भूस्खलन से हुए नुकसान का होगा निवारण

Next post

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 नवंबर को गौचर में सात दिवसीय राज्य औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन करेंगे”

Post Comment