Highlight

हिमालयी पिंडर घाटी में भारी बर्फबारी और बारिश

पिंडर घाटी के दो हजार से अधिक की ऊंचाई पर बसें क्षेत्रों में सोमवार तड़के से हो रही बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में हो रही बारिश

थराली: पिंडर घाटी में दो हजार से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार तड़के से भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। इस बर्फबारी के कारण घाटी में तापमान में काफी गिरावट आई है। हालांकि, लंबे समय बाद हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

रविवार से ही वेदनी बुग्याल, आली बुग्याल, नवाली बुग्याल, राज बुग्याल, बगजी बुग्याल, डुंगियां बुग्याल, रूपकुंड, भैकलताल, ब्रहमताल जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई थी। सोमवार को यह बर्फबारी और तेज हो गई।

देवाल विकास खंड के लोहाजंग, वाण, कुलिंग, ददीना, घेस, हिमनी, बलाण, पिनाऊ, मानमती रामपुर, तोरती सौरीगाड, झलिया जैसे गांवों में भी भारी बर्फबारी हुई है।

घाटी के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है, जिससे किसानों को फसलों के लिए पानी मिलने की उम्मीद जगी है। ढाई महीने बाद हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

Share this content:

Post Comment