Highlight

गौचर में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Breaking News voiceofpahad.com

चमोली: कर्णप्रयाग मार्ग पर गौचर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक हरिद्वार से अपने गांव पुडियाड़ी जा रहे थे। बीआरओ ग्रेफ आफिसर्स मेस के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को खाई से निकालकर तुरंत गौचर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि 26 वर्षीय कृष्णा नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी का इलाज जारी है।

मृतक संतोष सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this content:

Post Comment